पीलीबंगा नवनिर्मित नगरपालिका का उद्घाटन समारोह
पीलीबंगा नवनिर्मित नगरपालिका का उद्घाटन समारोह
जैसा कि भाइयों और बहनों आप जानते है कि आपके आपने शहर पीलीबंगा में नवनिर्मित नगरपालिका का उद्घाटन समारोह दिनांक 9 दिसम्बर 2019 , सोमवार 10:15 बजे होने जा रहा है। यह नवनिर्मित नगरपालिका खरलियां रोड़ पर स्थित है। इस नवनिर्मित नगरपालिका उद्घाटन समारोह पर आमंत्रित महान सुफी पंजाबी गायक कन्वर ग्र्रेवाल बठिंडा पंजाब के रहने वाले हैं। महान सुफी गायक कन्वर ग्र्रेवाल जी ने अपनी गायकी की शुरूबात अखां एलबम से की थी। और कुछ ही वर्षों में पंजाबी गायकी और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है।
।। नवनिर्मित नगरपालिका उद्घाटन समारोह की पीलीबंगा शहर को शुभकामनाएं।।
नवनिर्मित नगरपालिका का उद्घाटन समारोह |
आपके आपने शहर पीलीबंगा में नवनिर्मित नगरपालिका का उद्घाटन समारोह तैयारियां जोरों से चल रही हैं पीलीबंगा शहर की सड़को औेर नालियों का काम चल रहा है। सड़को पर लाइटों की व्यवस्था कर दी गई है। बाकि बचे होये कार्य को पुरे करने की कोशिश की जा रही है। पीलीबंगा नवनिर्मित नगरपालिका उद्घाटन समारोह के स्वागतकत्र्ता श्री राजकुमार फण्ड़ा नगरपालिका चेयरमैन और विनीतः पूजा शर्मा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका ।
।। नवनिर्मित नगरपालिका उद्घाटन समारोह की पीलीबंगा शहर को शुभकामनाएं।।
Post a Comment