इस समय कारोना की वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है। इस कारोना वायरस वैश्विक महामारी का इलाज नही मिल पाया है। इस लिए पूरे विश्व ने लाॅकडाउन का निर्णय ले रखा है।
|
राशन और ई पास के लिए, नयी वेबसाइट लांच दिल्ली सरकार का बडा ऐलान |
कोरोना वायरस की वैश्विक माहामारी के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने एक नयी वेबसाइट https://delhifightscorona.in लांच की है। इस वेबसाइट के माध्यम से सभी आम जन लोगों को कोरोना वायरस के मामले , टेस्टिंग सुविधा केन्द्र, राशन की दुकानें और लोकेशन की अपडेट सुची इस वेबसाइट पर दी जायेगी । इसके अलावा राशन केन्द्र, राशन के लिए ई कूपन और ई पास के आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट https://delhifightscorona.in पर लगभग 200 राशन केन्द्र, स्थायी व अस्थायी कोरोना वायरस केन्द्र और भूख राहत केन्द्र की सुची इस वेबसाइट पर दी गयी है।
Post a Comment