Header Ads

Pan Card Online : घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री पेन कार्ड कैसे बनाये, जानिये पूरी जानकारी

Pan Card Online : आज के समय में पेन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है। पेन कार्ड आम लोगों से बडे से बडे धनवान व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। अगर हम बात करे आम जन की तो वे अगर बैंक में खाता खुलाने जाते है, तो पेन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

अब आपको बाजार में रूपये देने की आवश्यकता नही है। इसलिए हम आपको घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री में पेपर लेस पेन कार्ड बनाने की जानकारी देने वाले हैं............


आज के समय में पेन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है। पेन कार्ड आम लोगों से बडे से बडे धनवान व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। अगर हम बात करे आम जन की तो वे अगर बैंक में खाता खुलाने जाते है
Pan Card Online : घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री  पेन कार्ड कैसे बनाये, जानिये पूरी जानकारी
Pan Card Online : भाइयों और बहनों घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री पेन कार्डबनाने के बारे में जानकर आप सभी को आश्चर्य हो रहा होगा , यह बात बिलकुल सही है।


Pan Card Online : घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री  पेन कार्ड कैसे बनाये, जानिये पूरी जानकारी

भाइयों और बहनों घर बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन फ्री पेन कार्डबनाने के लिए जिस स्वय या जिस व्यक्ति का पेन कार्ड बनाना हो, तो निम्न 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए.........
  1. जिस व्यक्ति का पेन कार्ड बनाना हो उसका आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  2. आधार कार्ड में व्यक्ति की जन्मदिन, महिना, सन् होना अनिवार्य है।
  3. आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट होना चाहिए।
  4. जिस व्यक्ति का पेन कार्ड बना रहे हो उसकी उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  5. जिस व्यक्ति का पेन कार्ड बना रहे हो उसकी Gmail I'd  होना होना चाहिए।


Pan Card Online :  भाइयों और बहनों घर बैठे तत्काल पेन कार्ड आवेदन करने के लिए आयकर विभाग की वेवसाइट E Filing  पर जाने के बाद बांय मेन्यु में Instant PAN through Aadhaar  पाॅर्टल पर जायें।

Pan Card Online :  भाइयों और बहनों घर बैठे तत्काल पेन कार्ड आवेदन करने के लिए आयकर विभाग की वेवसाइट E Filing  पर जाने के बाद बांय मेन्यु में Instant PAN through Aadhaar  पाॅर्टल पर जायें।
Get New PAN
इसके बाद आपको नया पेन कार्ड बनाने के लिए Get New PAN पर जाना होगा।
अब जिस व्यक्ति का पेन कार्ड बनाना है, उस व्यक्ति का आधार नम्बर Aadhaar number for allotment of new PAN card  के सामने वाले काॅलम में ध्यान से भरे, इसके बाद केप्चर कोड टाइप करे और बाद में  I  confirm that  को मार्क करके Generate Aadhaar  OTP जाना होगा ।




भाइयों और बहनों OTP नम्बर डालने के बाद उस व्यक्ति के आधार कार्ड का विवरण पुछा जायेगा वो भरना होगा । जिस व्यक्ति का आप पेन कार्ड बना रहे हो, उस व्यक्ति की Gmail I'd डालने बाद Proceed to Validate the emaill  करना होगा।

अन्त में आवेदन किये गये नम्बर को सुरक्षित कर लेवे, जो कि पेन कार्ड की स्थिति और पेन कार्ड को प्राप्त करने के लिए काम आयेगा।

तत्काल बनाये गये पेन कार्ड को प्राप्त करने के लिए यहाँ देवाये..........

नोट:- अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने भाइयो और मित्रों को शेयर करे,धन्यवाद।







No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();