Shakya News : शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर के विवाह के 8 साल बाद लिया लडकी ने जन्म
Shakya News : शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर का जीवन खुशियों से भर गया है। दोस्तोआज हम शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर प्रीतम शाक्य के खुशियों के बारे में विस्तार से बात करेगे..........
शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर के विवाह के 8 साल बाद लिया लडकी ने जन्म |
Shakya News : दोस्तो शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर प्रीतम शाक्य का विवाह 2 फरवरी 2013 को स्वीटी शाक्य के साथ पंजाब के बठिड़ा जिला लाल सिंह बस्ती में हुआ था। इसके बाद इनके कोई औलाद नही हुई । लेकिन इस साल 2020 के दिसम्बर महिनें के अन्त में 27 तारीख रात 10 बजकर 08 मिनट पर शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर प्रीतम शाक्य की पत्नी स्वीटी शाक्य ने एक परी को जन्म दिया है। जिससे पूरा शाक्य जी का पूरा परिवार खुशियों से भर गया है। आज परी के जन्म का तीसरा दिन है। शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर प्रीतम शाक्य को व्हाटएप्प और फैसबुक पर दोस्त और परिवार जन बधाई संदेश दे रहे है।
Congratulations
ReplyDelete