Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लान से आम लोगों को गहरा धक्का
Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लान 26 नम्बवर 2021 से लागु हो चुके है। इन bu Airtel,Idea, Vi vkSj Jio कम्पनियों esa से Airtel,Idea और Vi कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लान एक जैसे है, लेकिन इन तीनों कम्पनियों से Jio कम्पनी के रिचार्ज प्लान थोड़े सस्ते है। इन सभी कम्पनियों का कहना है, कि पहले से रिचार्ज कम्पनियां घाटे में चल रही थी इसलिए उन्होनें अपनी-अपनी कम्पनियों के रिचार्ज का दाम बढ़ा है।
Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लान से आम लोगों को गहरा धक्का |
Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लान से आम लोगों को गहरा धक्का लगा है । आम लेबर क्लाश लोग Airtel, Idea और Vi कम्पनी की सिम का यूज करते है। उन्हें सिम की वैलिडिटी के लिए 28 दिन का रिचार्ज 49 रूपये का रिचार्ज करवाना पड़ता था, जो कि बढ़ते-बढते आज 28 दिन का रिचार्ज 99 रूपये करवाना अनिवार्य हो गया है। इससे आम लेवर क्लाश लोगों को इस कोरोना काल में अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इन रिचार्ज कम्पनियें ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिये है।
Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के बढे हुये दाम से आम लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। आमजन लोग अपना सिम कार्ड को बन्द कर पाना भी मुकिन नही है, क्योंकि बैंक कार्ड या आधार कार्ड और अन्य सुविधा अपने मोबाइल नम्बर से जुडा हुआ है। इसलिए आम जन की मांग है, कि Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियां अपने रिचार्ज प्लान पहले लागु करे । हो सकता है, आमजान पहले पहले वाले रिचार्ज प्लान के लिए आन्दोलन करे। इस बढी हुयी महंगायी में आम लेवर क्लाश के लोगो को Airtel, Idea, Vi और Jio कम्पनियों के नये रिचार्ज प्लानों को झेलना मुंकिन नही है।
Post a Comment